तस्करी के खेल में शामिल पुलिस, बाजार बंद कर लोग उतरे सड़कों पर


 

 


प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सभी एसपी को निर्देश जारी कर अवैध शराब और गांजा सहित अन्य अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आदेश दिए थे लेकिन  इसके बाद भी छतरपुर शहर में अवैध गांजा और शराब का विक्रय जोरों पर है। इस कारण शहर में आए दिन मारपीट सहित आपराधिक वारदातें तेजी से बढ़  रही हैं। पुलिस पर ही अवैध रूप से शराब और गांजा की बिक्री कराने के आरोप लगे हैं। पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए परेशान लोगों ने बाजार बंद किया है। इतना ही नहीं पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया।सटई रोड के निवासियों ने बताया कि संध्या विहार कॉलोनी, रामदेव कॉलेज के सामने, गौरैया पुलिया के पास, रेलवे पुल के आगे हल्के यादव, मुक्तिधाम के पास, कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1, श्रीराम कॉलोनी, पीतांबरा मंदिर के समीप शिवहरे की दुकान पर सालों से अवैध गांजा और शराब का कारोबार धड़ले से किया जा रहा है।इस क्षेत्र में आए दिन मारपीट, हत्या और हत्या का प्रयास जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इस संबंध में कई बार थाना क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई जिस बात से नाराज लोगो ने प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा । उधर इस मामले को लेकर जब सिविल लाइन थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बयान देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया


By - sagar tv news

20-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.