सागर-अस्पताल के ICU में घूम रहे कुत्ते,ड्यूटी पर सोती हुई नर्स कैमरे में कैद ! || SAGAR TV NEWS ||


 

सरकार भले ही आम आदमी के लिए स्वास्थ्य सुवाधाएं देने तमाम कोशिशें करें लेकिन ज़मिनी अमला सरकारी अस्पतालों की छवी को अक्सर दागदार करता आया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सागर के ज़िला अस्पताल का जहाँ के हाल ही में बने आई सी यू में व्यवस्थाऐं पूरी तरह चौपट नज़र आ रही हैं।
ये तस्वीरें सागर के ज़िला अस्पताल के आई सी यू वार्ड की हैं जहाँ गंभीर मरीज़ों को भर्ती किया जाता है। आम तौर पर आई सी यू इतनी संवेदनशील स्थान होता है जहाँ जूता चप्पल उतार कर मास्क पहनकर ही अंदर प्रवेश दिया जाता है। क्योंकि आई सी यू में जरा सा संक्रमण मरीज़ की जान भी ले सकता है। लेकिन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस आई सी यू यानि intensive care unit में कुता घूम रहा है। जो बड़े आराम से पूरे वार्ड में भ्रमण कर रहा है लेकिन यहाँ न तो कोई हास्पिटल स्टाफ नजर आ रहा है न ही कोई नर्स अब ये स्वीरें भी देखिये जहाँ ड्यूटी के वक्त यहाँ मौजूद एक मात्र नर्स दिन दहाड़े कमरा बंद कर सोती नज़र आईं । हम आपकों बता दें की कोराना काल में हाल ही में इस सर्व सुविधा युक्त करोड़ों की लागत से बने आई सी यू का लोकार्पण हुआ था लेकिन न तो इसका वाशरूम इस्तेमाल करने लायक है न ही यह गंभीर मरीज़ों के लिए साफ और सुरक्षित स्थान है। वहीं मामले में जब cmho से बात की तो उन्होने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।


By - sagar tv news

07-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.