गैस पाइपलाइन में आग लगने से मकान में ब्लास्ट ,एक ही परिवार के 4 लोग पहुंचे अस्पताल


 

एमपी के शिवपुरी में एक मकान में गैस सप्लाई पाइपलाइन में अचानक आग लगने से ब्लास्ट हो गया, जिससे घर में मौजूद 4 लोग आग से बुरी तरह झुलस गए, तो वही छत से उछले पत्थर लगने से कुछ और लोग घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. हादसा बीती रात फतेहपुर टॉकीज रोड पर हुआ. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस मकान में हादसा हुआ, वह पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी का है।, उनके घर के नीचे बनी नाली में सबसे पहले आग भड़की।, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

 

वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अचानक घर के ऊपरी हिस्से में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में राघवेंद्र, उनकी पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि के अलावा उनके घर में मौजूद उज्जवल भार्गव झुलस गए।, वहीं, पड़ोसी जयप्रकाश धाकड़ और रितेश कुशवाह समेत कुछ लोग पत्थर लगने से घायल हो गए. राघवेंद्र और रानी की हालत गंभीर है।. वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया  कि हादसा गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट की वजह से हो सकता है. हालांकि, एसी का कंप्रेसर फटना भी इसकी एक और वजह हो सकती है। अभी जांच की जा रही है।. मौके पर पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। घायलों का इलाज विशेष डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।.

 


By - sagartvnews

23-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.