मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेसी विधायक पर डाले डोरे। मंच से दिया ऑफर


 

भाजपा का दूसरी पार्टी के सांसद—विधायकों और नेताओं को भाजपा में शामिल करने का अभियान लगातार चल रहा है। इसी के चलते कई राज्यों में तख्ता पलट तक हो चुके हैं। मप्र में पिछली सरकार इसका उदाहरण रही है। इस बार भाजपा ने मप्र विधानसभा चुनाव में 165 सीटें हासिल की हैं। इसके बाद भी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने के प्रयास कम नहीं हुए हैं। ताजा मामला जबलपुर में सामने आया है। यहां पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मंच पर ही कांग्रेस विधायक ओंमकार सिंह मरकाम को भाजपा में आने का न्योता देते दिख रहे हैं। सीएम मंच से ही डिंडौरी विधायक मरकाम का नाम लेते बोले ‘कहां गलत पटरी में बैठे हुए हो,

 

मेरे साथ आओ…’क्या मतलब है। इनका भी जोरदार अभिनंदन करो। सीएम की बात सुनकर मरकाम भी हाथ जोड़ मुस्कुराते नजर आए। राजनैतिक गलियारों में इसे कांग्रेस मुक्त भारत का हिस्सा बताया जा रहा है। यह नजारा केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में विकास कार्यों के शिलान्यास के दौरान मंगलवार को देखने मिला। मुख्यमंत्री की इस बात से कार्यक्रम में मौजूद लोगों खूब तालियां बजाईं। जोड़-तोड़ की राजनीति का यह उदाहरण मप्र के लिए नया तो नहीं है लेकिन भारी भरकम बहुमत के बाद भी विरोधी दल के विधायक पर डोरे डालने से लगता है सीएम विपक्ष की कमर तोड़ने पर उतारू हैं।


By - sagarttvnews

31-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.