नकुलनाथ ने मंच से खुद को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया। बोले मैं ही लड़ूंगा चुनाव


 

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच छिंदवाड़ा सीट पर सांसद नकुलनाथ ने खुद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस बयान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। दो दिन पहले ही पूर्व मंत्री ने छिंदवाड़ा सीट पर प्रत्याशी को लेकर बयान दिया था कि अभी प्रत्याशी का चयन नहीं हुआ है जो भी जीतने लायक होगा पार्टी उसे टिकट देगी। अभी इस पर चर्चा चल रही है। उस समय नकुलनाथ भी साथ थे। अब उन्होंने खुद ही मंच से खुद को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि

इस बार भी लोकसभा चुनाव मैं ही लडूंगा। नकुलनाथ सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के परासिया में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। इन दिनों वे चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा में हैं। उन्होंने मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी नकुलनाथ ने मंच से ही कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की थी।  उन्होंने कहा इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। ये अफवाह चल रही हैं कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ लड़ेंगे। मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं ही चुनाव लडूंगा। कमलनाथ जी का

 

पूरा सहयोग रहेगा, पूरा सपोर्ट रहेगा, पूरा मार्गदर्शन रहेगा। आप सभी से यही उम्मीद है कि 42 साल आपने कमलनाथ परिवार का साथ दिया है। अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप वही प्यार, वही विश्वास और वही आशीर्वाद नाथ परिवार को देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवार होते हैं लेकिन लोकसभा का चुनाव अलग होता है इसमें एक ही प्रत्याशी होता है। छिंदवाड़ा में रहते हुए एक दिन अपने पिता के बयान से हटकर खुद को प्रत्याशी बताने का कारण वे ही जान सकते हैं। जो चर्चा चल रही थी उसमें कहां से हरी झंडी मिली है। इसका खुलासा तो नहीं हुआ है पर प्रत्याशी चयन की घोषणा अब राजनैतिक गलियारों में चर्चा की विषय बन गई है।


By - sagarttvnews

06-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.