कल्याण कंसाना ने मैदान में कहां कांग्रेस ने मुझे धोखा दिया ,निपटाऊंगा, हाथी पर सवारी गर्व है


 

ग्वालियर में बीएसपी से लोकसभा प्रत्याशी कल्याण सिंह कंसाना ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, ग्वालियर में उनके नामांकन दाखिल करने के साथ ही त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है। नामांकन दाखिल करने से पहले कल्याण सिंह कंसाना ने अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया इसके बाद रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन दर्शाते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अपना नामांकन दाखिल किया।

 

बता दें कि मीडिया से बातचीत करते हुए कल्याण सिंह कंसाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे धोखा दिया है, ऐसी स्थिति में अब कांग्रेस को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। मेरी तरह ही देवाशीष जरारिया के साथ कांग्रेस ने धोखा किया यही वजह है कि देवाशीस जरारिया ने भी अपने स्वाभिमान को ध्यान में रखकर BSP पार्टी का दामन थामा, मैं उनको भी बधाई देता हूं। कल्याण सिंह ने कांग्रेस के उस आरोप पर भी पलटवार किया है जिसमें कहा जा रहा है कि वह भाजपा के इशारे पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। वही इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं किसी के इशारे पर चुनाव मैदान में नहीं उतरा हूं, मेरे चुनाव मैदान में उतरने से किसी राजनीतिक दल के समीकरण बिगड़ेंगे इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस बार हाथी ग्वालियर लोकसभा पर जीतने जा रहा है।

 

BSP प्रत्याशी के उतरने से कांग्रेस बीजेपी के बिगड़ेंगे समीकरण

 

गौरतलब है कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भारत सिंह कुशवाह तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्रवीण पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है, वही 30 साल तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहने के बाद BSP पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे कल्याण सिंह कंसाना, कहीं ना कहीं कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण बिगाड़ सकते हैं यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की इस बार ग्वालियर में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।


By - sagarttvnews

19-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.