ऑनलाइन एग्जाम की मांग करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस का बल प्रयोग !

NSUI के नेतृत्व में ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों ने जमकर लाठियां बरसा दी। मामला राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से सामने आया है। बताया गया कि एनएसयूआई के नेतृत्व में दर्जनों छात्र बुधवार दोपहर प्रदर्शन करने विश्वविद्यालय पहुंचे थे। वह कुलपति से अपनी बात रखना चाह रहे थे। तभी पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग किया। जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। और कई छात्रों को चोटें आयी हैं। युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी के मुताबिक एनएसयूआई के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। सभी कुलपति से अपनी बात रखना चाह रहे थे। कई छात्रों को थाने ले जाया गया। उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। इसी बात पर सभी छात्र भड़क गए।
मामले में बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे का कहना है। की छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसी बात पर हल्का बल का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने एनएसयूआई के पांच छात्रों को हिरासत में लिया है।


By - sagar tv news
29-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.