सागर-इमर्जेंसी से निपटने जूनियर डॉक्टरों के लिए रेज़िडेंट वर्क्शाप का आयोजन || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेज़िडेंट वर्क्शाप का आयोजन किया गया। रेज़िडेंट वर्क्शाप को टीबी व चेस्ट विभाग और आई०एम०ए सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। इसमें मेडिकल कालेज के विभिन्न विभाग के फ़ैकल्टी डाक्टर और भाग्योदय हॉस्पिटल के सूपर स्पेशलिस्ट डाक्टर शामिल हुए .
इस वर्क्शाप का बुन्यादी मक़सद विभाग के जून्यर डाक्टरों को विभिन्न प्रकार की इमर्जन्सी सेवाओं से अवगत कराना था, कई बार ऐसी भी आवश्यकता पड़ जाती है जैसे किसी गर्भवती महिला का पैर टूटा हुआ हो और उसकी डेलिवेरी हड्डी के वार्ड में होना हो , तो ऐसी परिस्थिति में जब तक महिला रोग की सपोर्ट टीम पहुँचती हो उससे पहले क्या तैयारी हड्डी के डाक्टरों को कर के महिला और बच्चे की जान बचानी चाहिए। इसी प्रकार बर्न वार्ड में हार्ट अटैक आने पर बर्न वार्ड के डाक्टरों को मेडिसिन विभाग के डाक्टरों के आने से पहले क्या क्या तैयारी कर के मरीज़ को बचाया जा सके.
वर्क्शाप में डाक्टर तल्हा साद, डाक्टर प्रयंक जैन, डाक्टर सुरेंदर पडरिया, डाक्टर सुनील सक्सेना , डाक्टर दीपांशु दुबे, डाक्टर शीला जैन, डाक्टर शैलेंद्र पटेल , डाक्टर मोहम्मद इलयास, डाक्टर मनोज साहू , डाक्टर देबशिश , डाक्टर हिमांशु, डाक्टर पुण्य प्रताप एवं डाक्टर बरीशबहान अहिर्वार एवं विभिन्न विभाग के रेज़िडेंट उपस्थित थे।


By - Sagar tv news
12-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.