कोविड कॉल के दो साल बाद फिर निकलेगा प्रसिद्ध जवारा जुलूस। || STVN INDIA || SAGAR TV 24X7 ||

 

उमरिया जिला का चैत्र नवरात्री में निकलने वाला जवारा जुलूस देशभर में प्रसिद्ध हैं। पर बीते 2 सालो से कोरोना की वजह से इस जुलूस पर रोक लगी हुई थी। पर इस साल चैत्र नवरात्री में यह आयोजन किया जायेगा। आपको बतादे उमरिया जिले के पाली नगर में स्थित दशवी शताब्दी की प्राचीन कलचुरी कालीन बिरासिनी माता की प्रतिमा, पाली नगर के बीचों बीच विराजमान है इस मंदिर में साल में दो बार चैत्र और शारदेय नवरात्र में भव्य आयोजन हुआ करता था लेकिन 2 साल से यह आयोजन कोरोना की वजह से नहीं हो रहा था जिसकी वजह से श्रद्धालु चिंतित थे की इस साल आयोजन होगा या नहीं.पर इन बातो को लेकर जिले के कलेक्टर और बिरासिनी मंदिर कमेटी के डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पाली नगर के स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर चैत्र नवरात को लेकर बैठक कर विचार विमर्श किया गया जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया की जैसा पहले परंपरागत तरीके से मंदिर में नौ दिनों तक आयोजन होते थे उसी तरह ही इस वर्ष भी आयोजन किया जाएगा


By - rajkumar goutam umariya
28-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.