सागर-साईलो केंद्र में मिनटों में हो रही गेहूँ की खरीदी

खुरई के घटयारी में साइलो केंद्र बनने से किसानों की परेशानियां दूर हो गई है, कुछ ही मिनटों में अब समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो रही है, इसके साथ ही किसान 13 अप्रेल से पहले भी स्लॉट बुक कर सकता है,
गौरतलब है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए खुरई के घटियारी में सायलो केंद्र स्थापित किया गया है। जहां खुरई और बीना क्षेत्र की 11 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से क्षेत्र के हजारों किसानों के गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है। साइलो केंद्र में बहुत ही कम समय में एक साथ सैकड़ों किसानों की गेहूं की फसल की तुलाई हो रही है। तो वहीं किसान 13 अप्रेल से पहले अपना स्लॉट बुक कर सकता है। इसके बाद किसानों को मैसेज मिलने के बाद केंद्र पर पहुंचते ही टोकन जारी हो रहा है। कुछ ही मिनटों में फिल्टर मशीन द्वारा यह गेहूं साइलो बैग में पैकिंग की प्रक्रिया हो जाती है। इस प्रक्रिया में किसान को महज 30 मिनट से 1 घंटे का ही समय लगता है। किसान को तौल पर्ची मिलने के बाद फीडिंग हो जाती है और अधिकतम तीन दिन में गेहूं विक्रय राशि किसान के खातों में जमा हो जाती है। साइलो केंद्र प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि सायलो कंपनी द्वारा घटयारी में यह व्यवस्था की गई है। किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान यहां रखा जा रहा है। किसानों को किसी भी कार्य के लिए कोई मजदूरी या शुल्क नहीं देना पड़ रहा है। साइलो केंद्र में खरीदी व्यवस्था से किसानों में भी खुशी का माहौल है।


By - || SAGAR TV NEWS ||
12-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.