बस में से दम्पति के पांच लाख के गहने समेत नगदी हुई चोरी !

अगर आप भी अपना कीमती सामान जैसे गहने लेकर सफर करते हैं तो ज़रा सावधान हो जाईये। कहीं आपके साथ भी धोखा न हो जाए। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एमपी के रतलाम निवासी एक दम्पति के साथ ऐसा ही हुआ। जहाँ अपने घर से इंदौर के लिए आनन्देश्वरी बस से निकले दम्पति ने बस चालक और कंडेक्टर पर आरोप लगाया की उनका 5 लाख की ज्वेलरी से भरा बेग चोरी कर लिया गया। जहाँ पुलिस ने कंडेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया गया की रतलाम निवासी आशीष पोरवाल पत्नी प्रज्ञा पोरवाल के साथ इंदौर शादी में जाने देवास गेट बस स्टेंड पहुंचे। इंदौर जा रही आनंदेश्वरी बस में सवार होने से पहले कंडक्टर से दो सूटकेस डिक्की में रखवाए। इंदौर में मरीमाता चौराहे पर उतरने पर एक सूटकेस मिला। लेकिन जिसमें सोने का हार,चेन,टॉप्स,चांदी की पायल, कीमती साड़ी और नकदी समेत करीब पांच लाख का सामान गायब था। जिस पर दम्पति वापिस उसी बस से वापस देवासगेट पहुंचे। जहाँ CCTV फुटेज में एक युवक बेग उतारता नजर आया। जिस पर पुलिस ने जाँच शुरू की है।

 

 

 

 

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
21-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.