सागर/गढ़ाकोटा-सफाईकर्मियों ने की काम बंद हड़ताल पसरी रही गंदगी

 

 

सागर जिले के गढ़ाकोटा में सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी न होने से उनमें खासा आक्रोश पनप रहा है। रविवार को सफाई कर्मियों ने न केवल काम बंद हड़ताल की। बल्कि मुख्य मार्गों से रैली भी निकाली। जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शन नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया।
बताया गया की सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते अब वे आंदोलन पर उतर आए हैं। रविवार को इन कर्मियों ने 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता को सौंपा।
वहीँ इसके पहले भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीएमओ नगर पालिका गढ़ाकोटा को सौंपा। इसके बाद फिर सीएमओ को ज्ञापन दिया। वहीँ 15 अप्रैल को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध किया था। यही नहीं 20 अप्रेल को मंत्री गोपाल भार्गव को ज्ञापन दिया था। लेकिन हुआ कुछ नहीं।


By - STVN INDIA || SAGAR TV 24X7
01-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.