घनी आबादी में घर में चल रहा था गैस रिफलिंग का काम टीम ने मारा छापा

घर के छोटे से कमरे में चल रहे गैस रिफिलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग ने छापा मारा जहां मौके से 39 सिलेंडर जब्त किए हैं। इनमें 25 घरेलू, 3 कर्मिशियल और 11 छोटे सिलेंडर शामिल हैं। बताया जा रहा है की सेंटर पर बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। मामला राजधानी भोपाल के आनंद नगर का है। बताया गया की यहाँ राजा मेहरा गैस रिफिलिंग सेंटर चला रहा था। जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया के मुताबिक छोटे सिलेंडरों में गैस की रिफिलिंग हो रही थी। छापा मारकर कार्रवाई के लिए रिफिलिंग का काम चल रहा था। जब्त सिलेंडर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। मौके से इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया गया है। इससे छोटे सिलेंडर में गैस भरने के बाद उसका वजन किया जाता था। टीम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आसपास काफी घर हैं अगर कोई घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।


By - SAGAR TV NEWS
05-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.