रोजगार मेले में नौकरी के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी || SAGAR TV NEWS ||

 

रोजगार के नाम पर बेरोजगारों को ठगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही कई युवाओं से ठगी की गई है। मामला बालाघाट जिले से सामने आया है। जहां एग्रो फर्टिलाईजर्स के प्रतिनिधियों ने ऐसे युवाओं को अपनी बातों में फंसाकर 3 लाख रूपये ठग लिए। जिसकी शिकायत युवाओं ने एसपी से की है।
बताया जा रहा है कि पिछले साल उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में उत्सव मेला आयोजित किया गया था। जिसमें एग्रो फर्टिलाईजर्स के प्रतिनिधि सागर राहंगडाले, सुनील मिश्रा, निलेश लाड़िया ने बेरोजगार युवाओं को यह कहकर फंसाया था कि उन्हें जिला कोआर्डिनेटर और ब्लॉक कोआर्डिनेटर के पद के लिए नियुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए इन लोगों ने युवाओं से करीब तीन लाख रूपये ठग लिए और इनको आश्वस्त किया था कि उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिये जायेंगे। लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। बाद में ठगे गए युवक सत्यमसिंह ठाकुर, समीर मात्रे विजय कुमार इनवाती, राहुल डहरवाल सहित अन्य लोगों को समझ आया कि उन्हें नौकरी के नाम पर ठगा गया है। जिसके चलते इन युवाओं ने एसपी से शिकायत कर कारयवाई किये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।


By - Pankaj Daharwal balaghat
10-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.