सागर में पेपरलेस बिल की शुरुआत, प्रिंटेड बिल की जगह मोबाइल पर आएगा मैसेज || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले में आगामी एक अगस्त से पेपरलेस बिलिंग की शुरुआत होने जा रही है। अब बिजली बिल न पहुंचकर मैसेज से बिल मिल सकेगा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पेपरलेस बिलिंग प्रणाली की शुरुआत की जा रही है। जिसमें प्रिंटेड बिल की जगह अब मोबाइल पर बिल का मैसेज आएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत हुई है। सागर के बरारू विद्युत वितरण केंद्र के जूनियर इंजिनियर ए.पी सिंह के मुताबिक कंपनी के निर्देश अनुसार उपभोक्ताओं को प्रिंटेड बिल की जगह पर मैसेज के माध्यम से डिजीटल बिल भेजे जाएंगे। मीटर रीडिंग होते ही बिजली बिल जारी हो जाएगा। जो रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर था ई-मेल पर पहुंचेगा। इसमें भेजी जाने वाली लिंक क्लिक करते ही बिल दिखने लगेगा। ऑनलाइन के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते हैं। पेपरलेस होने से समय पर उपभोक्ता तक बिल पहुंचेगा। अगर किसी को कोई समस्या होती है। तो किसी कर्मचारी या केंद्र में आयकर सम्पर्क कर सकता है। एक जूनियर इंजिनियर ए.पी सिंह ने डेमो करके भी इस बात की जानकारी दी की लोग कैसे प्रोसेस कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक ये सुविधा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र के तहत 20 से ज्यादा जिलों में शुरू होना है। कुछ समय बाद ही सभी जगह हो जाएगी।


By - Sagar tv news
27-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.