सावन में अनोखे झूले पर सवार दिखा बंदर लिया झूला वाला मज़ा देखिये

 

 


ट्विटर पेज @umda_panktiyan पर शेयर वीडियो में कहीं जगह नहीं मिली तो बंदर बिजली के तारों पर ही बैठकर झूले का आनंद लेता नजर आया. एक एक तार को हाथ में थमा और बाकी के झुंड पर तशरीफ़ टिकाकर झूला झूला.बिजली के कई तारों में से एक को उसने हाथ से थाम रखा था. तो तीन-चार तारों के ऊपर उसने अपना आसन टिका रखा था और एक पर पैर टिकाकर बैठ गया. कुल मिलाकर झूले पर बैठने की सबसे आरामदायक पोज़ीशन बनाकर बंदर कभी आगे तो कभी पीछे होता हुआ झूले का पूरा आनंद लेता दिखाई दिया. मानों शिवजी के भक्त बंदर के रूप में धरती पर आकर और सावन का आनंद ले रहे हों. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही बिजली के तार पर बैठकर झूलते बंदर का वीडियो वायरल हो गया. वैसे तो लोगों को वीडियो बहुत पसंद आया, लेकिन बहुत से लोगों ने बिजली का तार होने की वजह से बंदर की जान को लेकर चिंता भी जताई. लेकिन बंदर तो अपनी मर्जी के मालिक होते हैं, भला उन्हें कौन समझाता कि जहाँ पर उसकी तशरीफ टिकी है. वो जगह खतरे से खाली नहीं. इंटरनेट पर शेयर होते ही वीडियो को एक ही दिन में 61,000 से ज्यादा व्यूज मिल गए और 2500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया.

 


By - sagar tv news
03-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.