करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला इंजीनियर, EOW ने की छापामार कार्रवाई

इंजीनियर के घर EOW का छापा करोड़ों रुपए की संपत्ति का हुआ खुलासा


करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला इंजीनियर, EOW ने की छापामार कार्रवाई

जबलपुर eow की टीम ने आज सुबह मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्चिंग की है। असिस्टेंट इंजीनियर का नाम दया शंकर प्रजापति है। ई.ओ.डब्ल्यू ने शुरुआती जांच में पाया कि सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति ने अपनी आय से तकरीबन 280% अधिक की संपत्ति जमा कर रखी थी। ई. ओ. डब्ल्यू नें दया शंकर प्रजापति बालाघाट स्थित निवास पर दबिश दी है।

आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो एस.पी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दया शंकर प्रजापति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिस पर धारा 13 (1) और धारा 13 (2) के तहत मामला दर्ज कर टीम को बालाघाट के लिए रवाना किया गया। ई.ओ.डब्ल्यू ने शुरुआती जांच में ही दया शंकर प्रजापति के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति होना पाया हैं। ई. ओ. डब्ल्यू की टीम बालाघाट स्थित प्रेम नगर पर सर्चिंग की कार्यवाही कर रही है।

आगे बताया अभी तक बालाघाट में 4 आलीशान मकान की जानकारी मिली है। इनका एरिया 2880 वर्ग फीट, 3360 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट और 2560 वर्ग फीट है। वार्ड नंबर 2 में 2100-2100 वर्ग फीट 2 प्लाट, ग्राम बूढ़ी में 5 प्लाट, ग्राम गायखुर्दी में 1 और बालाघाट 5 प्लाट के दस्तावेज मिले हैं। वाहनों में एक कार और 3 मोटरसाइकिल मिली हैं। ईओडब्लयू की टीम अभी जांच कर रही है।


By - SAGAR TV NEWS
05-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.