दूषित पानी पीने से 4 लोग दुनिया से चले गए तो कई लोगों का इलाज जारी

 

दूषित पानी पीने से गांव में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद जहां दो लोगों की जान चली गयी वहीं एक दर्जन गंभीर रूप से बीमार हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील के बनगाएं गांव का है। जान गंवाने वालों में 12 साल का राज उर्फ गोकुल अहिरवार और 70 साल की गनु अहिरवार शामिल हैं। तो बीमारी का शिकार 9 गंभीर लोगों को मोहनगढ़ तहसीलदार ने देर रात 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगो से पूछताछ की जहां ग्रामीणों ने कुएं से पानी पीने की बात कही। टीम ने कुएं में पानी की शुद्धि के लिए दवा डाल दी है। इसके अलावा गांव के सभी जल स्रोतों में पानी की जांच कर दवा डालने का काम चल रहा है। जिले में कम बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। पिछले 5 दिन पहले ही जतारा जनपद पचयात के चंद्रपुरा गांव में दूषित पानी और भोजन से 4 लोगों की जान जा चुकी है। तो कई लोग बीमार हो गए थे।
जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया की गांव में पीने के पानी की परेशानी है। जिस कुएं से पानी पीते हैं उससे पूरे मोहल्ले में उल्टी दस्त की बीमारी फैल गयी है। और दो लोगों की जन भी गयी है।
मामले में सीएमएचओ डॉ पी के माहौर ने बताया की बनगाएं गांव में दूषित पानी पीने से बीमारी फैली है जल स्रोतों की जांच की जा रही है


By - SAGAR TV NEWS
26-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.