छत्तीसगढ़ से गायब महिला एमपी के घने जंगल में इस तरह से मिली, पुलिस को है संदेह !

छत्तीसगढ़ से गायब महिला एमपी के घने जंगल में इस तरह से मिली, पुलिस को है संदेह !

छत्तीसगढ़ की महिला की डेड बॉडी
एमपी में निर्वस्त्र हाल में मिली !

छत्तीसगढ़ से गायब एक दिव्यांग महिला की निर्वस्त्र हालत में डेड बॉडी एमपी के जंगल में पड़ी मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मामला बैतूल जिले के सारनी थाना इलाके से सामने आया है। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गयी। महिला की डेड बॉडी 3 से 4 दिन पुरानी है। जिससे काफी दूर तक बदबू आ रही थी। रावनदेव पहाड़ी के जंगल में जहां बॉडी मिली वह जंगल काफी घना है। यहां तक आसानी से पहुंचना आसान नहीं है। उसकी शिनाख्त छत्तीसगढ़ के तालदेवरी जांजगीर चांपा निवासी 34 साल की इमला मलहार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक इमला बीते 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ से बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में बगडोना के लिए निकली थी। जहां उसकी परिचित रहती है। जिसने बगडोना के ही कन्हैया से मुलाकात कराई थी। कन्हैया के साथ इमला ने रावनदेव के जंगल मे जाने की बात अपनी सहेली आसू और भाई को बताई थी। वो इमला को छतरपुर चौक से बाइक पर बैठाकर रावनदेव के जंगल ले गया। संदेह होने पर महिला ने उस जंगल की लोकेशन और बाइक के नंबर प्लेट की फोटो अपने भाई और सहेली के मोबाइल पर सेंड की। इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद है। 24 अगस्त को इमला के भाई उतरा कुमार और पप्पू कुमार ने बिलासपुर में गुमइंसान कायमी कराई। वहीं लोकेशन के आधार पर पाथाखेड़ा चौकी पहुँचकर पुलिस की मदद ली।
मामले में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी रवि शाक्य का कहना है की डेड बॉडी पर चोट के निशान है जिससे मर्डर की आशंका है।


By - Vinod Pataria Sagar TV News from Betul Ghoradongri.
28-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.