लोगों को तेंदुए के साथ नज़र आया बगीरा यानि काला तेंदुआ,रोमांचित हुए लोग || SAGAR TV NEWS ||

 

आपने टीवी पर मोगली के साथ बगीरा को जरूर देखा होगा। हालांकि आम ज़िंदगी में ये कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन एमपी के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर काला तेंदुआ यानि ब्लैक लेपर्ड पर्यटकों को दिखाई दिया। जिसे देखकर सभी रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
बताया गया कि पर्यटकों को काला तेंदुआ अपने जोडीदार के खबासा बफर जोन में दिखा और इन लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। जिसने भी इसे सोशल मीडिया पर देखा वो असल में देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इस वीडियो में मादा तेंदुए के साथ-साथ तीन शावक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। इसके पहले भी काला तेंदुआ शावक पर्यटकों को सफारी के दौरान नजर आया था। वहीं अब दो दिनों पहले काला तेंदुआ दिखाई देने से पर्यटकों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया है।
गौरतलब है कि बारिश के कारण पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के गेट भले ही बंद कर दिए गए हैं। लेकिन बफर इलाके में सफारी जारी है।


By - Puneet Kapoor seoni
30-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.