50 लाख के गहने लेकर भागी पत्नी, अब जीजा से बोली साली समझौता करो वर्ना फंसोगे

 

 

इंदौर में पिछले दिनों हाईप्रोफाइल मामले में शादी के तीन महीने बाद ही साली के साथ मिलकर पत्नी द्वारा 50 लाख रुपए के गहने ले जाने के मामले में नया मोड़ अब पति बोला साली कहती है समझौता करो वर्ना झूठे केस में फंसोगे...
 
:भोपाल में बैंककर्मी ने 5 लाख लिया कर्ज ,डेढ़ करोड़ मांग रहा सूदखोरमहिला बोली- अबतक 77 लाख दे चुके, अब सिर्फ सुसाइड का रास्ता बचा
 
विदिशा की गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन की सासू माँ का निधन कार एक्सीडेंट में हुई थी घायल इलाज के दौरान हुई मौत 
 
मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा की तर्ज पर सागर में सिटी कोतवाली रोड स्थित विराजने वाले लालबाग के राजा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का लगाया गया भोग इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण एवं श्रद्धालु रहे उपस्थित 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी के गृह ग्राम पहुंचकर पुत्र के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना की व्यक्त 
 
सागर के मकरोनिया में जल्द लगेगा गोकाष्ट प्लांट:नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मकरोनिया में चल रहे स्वच्छता पखवाडे के तहत वार्ड नं.11 कोरेगांव में कही यह बात 
 
सागर में सार्वजनिक दूबा गणेश समिति पुरव्याऊ टौरी में बिराजे गजाजन की महाआरती का अध्यक्ष अरविंद चौरसिया और उनकी समिति के सदस्यों के  नेतृत्ब में हुआ आयोजन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण एवं श्रद्धालु हुए शामिल 
 
सागर जिले के राहतगढ़ में गणपति जी की धूम कहीं कहीं धार्मिक आयोजन तो कहीं कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन उसी क्रम में नगर के पुराने थाने के पास विराजमान गणपति जी की महा आरती का हुआ आयोजन नगर के सैकड़ों श्रद्धालु हुए सम्मिलित 
 
सागर जिले के गढ़ाकोटा में नगरपालिका के पार्षदो के पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कलेक्टर दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली जितेंन्द्र कुमार पटेल को रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार गढ़ाकोटा कुलदीप पारासर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया नियुक्त 
 
शिक्षक पर्व के अंतर्गत डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के समाजविज्ञान शिक्षण अधिगम केंद्र एवं  संभागीय संयुक्त  संचालक, लोक शिक्षण संभाग सागर के संयुक्त तत्वाधान में शैक्षिक नेतृत्व के लिए “विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नीति, रीति एवं संदर्भ” विषय पर एक दिवसीय  संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन 
 
सागर/ में भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय के निर्देषानुसार 7 सितंबर 2022 को इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईस के अवसर पर वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुकली माध्यम से महापौर संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी सहित पार्षदगण एवं निगम अधिकारी एवं कर्मचारी हुए शामिल 
 
भिंड के गोरमी स्थित भगवान काली मर्दन सरकार की भव्य सोना चांदी से जडित फूल डोल में निकली शोभायात्रा इस बार 182 वर्ष 
 
सागर मे आवारा पषुओं को पकड़ने के लिये शासन ने नगर निगम को उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक पषुवाहन जिसे महापौर ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का आभार व्यक्त कर पार्षदों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

 


By - sagar tv news
08-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.