हैलो मैं विधायक...आपको एक्टिवा इनाम में मिली है कहाँ हैं आप,सुनकर कस्टमर भी चौंक गया SAGAR TV NEWS

 

सोचिये की आप घर बैठे हुए हों और अचानक आपके पास कंपनी से फोन आये की लकी ड्रॉ में आपको एक्टिवा खुली है। तो जाहिर सी बात है की उसे भी ज़रा हैरानी होगी। और सागर में एक कस्टमर के साथ में कुछ ऐसा ही हुआ जहां उसे विधायक शैलेन्द्र जैन ने खुद फोन पर इस बात की जानकारी दी की उन्हें लकी ड्रॉ में एक्टिवा बाइक मिली है। कस्ट्मर भी तत्काल सागर के भगवान् गंज स्थित साहिल हौंडा शो रूम पहुंचा और अपने इनाम को लिया।
दरअसल शुक्रवार को देश की ख्याति प्राप्त दो पहिया वाहन कम्पनी होण्डा टू व्हीलर के अधिकृत डीलर साहिल होण्डा सागर ने साल 2021 में "होण्डा पे होण्डा" स्कीम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि सागर के विधायक शैलेन्द्र जैन थे वहीं आमंत्रित अतिथि राहुल जैन (जोनल मैनेजर होण्डा कम्पनी) रोहित लोकरे (एरिया मैनेजर हौंडा कम्पनी) और साहिल होण्डा के संचालक आशीष नायक के अलावा टेक्सोल होण्डा (दमोह ) के संचालक जय कुमार नायक की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस आयोजन में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सभी उपहारों का लकी ड्रा के माध्यम से पुरुस्कार वितरण किया।
जहां पहला पुरुस्कार मकरोनिया निवासी आदित्य तिवारी को मिला वो एक्टिवा स्कूटर 6G ड्रा भाग्यशाली विजेता रहे। दूसरा पुरुस्कार अशोक फूल सिंह गौंड देवरी निवासी को 32 इंची एलसीडी टी व्ही मिली। तीसरा पुरुस्कार सुधांशु तिवारी बीना निवासी को फ्रिज, चौथा पुरुस्कार रविंद्र कुमार जैन बीना निवासी को वाशिंग मशीन समेत अन्य आकर्षक उपहार मौके पर बांटे गए।
इस मौके पर साहिल होण्डा द्वारा नए साल 2022 -2023 के लिए नई स्कीमों की घोषणा की गयी। जिसमें होण्डा पर होण्डा ऑफर और स्क्रैच कार्ड साथ ही बम्फर प्राइज में होण्डा पर कार की घोषणा की गयी। इस मौके पर दो नए मोडल एक्टिवा प्रीमियर और शाइन 125 की लांचिंग भी की गई।
इस दौरान समाज सेवी कपिल मलैया, पार्षद धर्मेंद्र खटीक, मैनेजर मयंक सिंघई, दमोह जनरल मैनेजर प्रीतम चौकसे, मैनेजर दिव्या कुलश्रेष्ठ, जुली जेम्स शिरल जैन, हर्षिल सेठ, अक्षय जैन राजेंद्र सिंह, के अलावा साहिल हौंडा स्टाफ मौजूद रहा।


By - Sagar tv news
23-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.