सागर- कांग्रेस नेता का सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण,प्रशासन ने मुक्त कराई 21 लाख जमीन

 


सागर जिले के खुरई में एक बार फिर से प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की। जहाँ गढ़ौला जागीर गांव में 4100 वर्ग फिट की 21 लाख 56 हजार रुपए कीमत की जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। बताया जा रहा है। की खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया और तहसीलदार इसरार अहमद खान, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के साथ देहात थाना प्रभारी नितिन पाल द्वारा भारी पुलिस बल ने गांव पहुंचकर गढ़ोला जागीर गांव में मंदिर के पास मुख्य सड़क का अतिक्रमण हटाया। जानकारी देते हुये तहसीलदार इसरार अहमद खान ने बताया कि गढ़ौला जागीर में मुख्य सड़क के बाजू में खसरा नंबर 1123 पर लगभग 4100 वर्ग फिट सरकारी जमीन पर कब्जा हटाया गया है। वहां की गाईड लाईन के अनुसार इसकी कीमत लगभग 21 लाख 56 हजार रुपये आंकी जा रही है। इस जमीन पर विजय सिंह राजपूत के बेटे हरसेंद्र सिंह राजपूत बाउंड्री बाल बनाकर दुकान बना रखी थी। विजय सिंह राजपूत खुरई के कार्यवाहक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हैं। जिसको जेसीबी मशीन से जमींदोज किया गया है।


By - SAGAR TV NEWS
16-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.