लहरों से भी नही डरे विधायक उफनती नदी में जोखिम उठा कर ट्रैक्टर से पहुंचे जनता से मिलने

 

 

एमपी के बैतूल में शुक्रवार को जो नजारा देखने को मिला उसे जिसने भी देखा वो भी दंग रह गया । नजारा था कांग्रेस के विधायक अधिकारियों को लेकर उफनती नदी में ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने क्षेत्र के एक गांव की समस्या देखने पहुच गए । एक तरफ जोखिम का नजारा तो दूसरी तरफ जनता की परेशानी विधायक ने अधिकारियों को जनता के दर्द को कुछ इस तरह महसूस कराया कि उन्हें भी समझ मे आ गया कि बारिश के दौरान वो कितनी तकलीफ झेलते है ।बैतूल भैसदेही विधानसभा के कांग्रेस विधायक धरमू सिंग सिरसाम शुक्रवार को ट्रैक्टर से उफनती नदी पार कर भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उत्ती के गोरखीढाना गांव में आरईएस विभाग के अधिकारी को लेकर पहुंच गए । दरअसल गोरखीढाना गांव का संपर्क बारिश के दिनों में टूट जाता है इस गांव के एक तरफ ताप्ती नदी तो दूसरी तरफ घोघरा नदी का बहाव है जिसके कारण ग्रामीण गांव में कैद हो जाते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करके मुख्यालय पर पहुंचते हैं । ग्रामीण लंबे समय से सड़क और पुल बनाने की मांग कर रहे है ,जिसको देखते हुए विधायक धरमु सिंह सिरसाम ने ट्रैक्टर से नदी को पार कर आरईएस विभाग के अधिकारी अभिषेक वर्मा को लेकर गोरखीढाना गांव पहुंचे जहा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर  जल्द ही नदी पर पुलिया के निर्माण को लेकर सर्वे कराकर पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया ।


By - Mahesh Chandel
23-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.