8 दिन से गांव में पसरा अंधेरा, लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए कई आरोप !

 

दमोह जिले के पथरिया इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। न बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं। न ही लोग अच्छे से रह पा रहे हैं। 8 दिनों से गांव में बिजली बंद पड़ी है। ये पूरा मामला पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बोतराई के पास रैया हार का है। जहां करीब 40 परिवार की 600 के करीब आबादी है। आरोप है की बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से आए दिन बिजली सप्लाई बंद रहती है। पिछले 8 दिन से सप्लाई पूरी तरह से बंद है। ग्रामीणों ने लाइनमैन रामलाल पटेल से शिकायत की लेकिन फिर भी सुधार कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है की विद्युत का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पहले बदला गया था। उसके बाद वह भी जल गया। जिससे गांव में विद्युत सप्लाई बंद पड़ी है लाइनमैन के अलावा कार्यालय पहुंचकर भी शिकायत की गई। लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण विद्युत कार्यालय पहुंचे और ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग। ऐसा भी आरोप है की जूनियर इंजीनियर एम एल सुमन ग्रामीणों पर भड़कने लगे कि लोगों का बिल बकाया है। जिससे बिजली सप्लाई बंद हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि किसी भी व्यक्ति का बिल बकाया नहीं है। जानबूझकर सप्लाई बंद करवाने के आरोप लगाए।
स्कूली छात्र ने बताया की बिजली न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।---------
इस पूरे मामले में जूनियर इंजीनियर एम एल सुमन का कहना है कि लाइनमैन से चेक करवाएंगे अगर पैसे भरे होंगे तो दो दिन में ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।


By - SAGAR TV NEWS
01-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.