पूर्व विधायक की दरियादिली, अपनी पेंशन को गरीबों में बांटा

 

 

मध्यप्रदेश में हुई अति बारिश से बिगडे हालात किसी से छिपे नहीं है। अभी तक पीड़ितों को सरकार हो या विपक्ष दोनों की और से सिर्फ अस्वासन ही मिले है। लेकिन नुक्सान की भरपाई कितनी होगी और कब होगी। उनके लिए बड़ा प्रश्न है। लेकिन एमपी के बालाघाट जिले के एक पूर्व विधायक ऐसे भी है। जो गरीबो  को आस देने की वजाय सीधा उनकी मदद कर रहे है। ये है परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत। जिन्होंने अपनी पेंशन विधायक निधी को करीब 20 आदिवासी परिवारों में बाट दिया है। बता दे कि मधु भगत वर्षा से प्रभावित वाले क्षेत्रो को देखने गए थे जहां वह आदिवासी लोगो का दर्द ना देख सके और सेमरटोला गांव के 11 आदिवासी परिवार को 2-2 हजार,  देवसर्रा गांव के 8 परिवारों को 1-1 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता दी है। कुछ लोगों को खाद्य सामग्री के रूप में भी सहयोग दिया।


By - Pankaj Daharwal (Balaghat MP)
01-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.