गढ़ाकोटा में दुकान व व्यापार को बंद रखकर, जैन समाज ने मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

गढ़ाकोटा -गढ़ाकोटा में गुरुवार के दिन जैन समाज के महातीर्थपर्वतराज श्री सम्मेद शिखर जी जहां पर 20 तीर्थंकर भगवान मोक्ष स्थली को लेकर हाल ही में केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार के द्वारा इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पर्यावरण व पर्यटन व अन्य गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देने वाली अधिसूचना बिना जैन समाज से आपत्ति व सुझाव लिए आदेश जारी करने के विरोध में सम्पूर्ण सकल जैन समाज देश भर में विरोध पर उतर आई है।
इसी तारतम्य में गुरुवार को दोपहर 12 बजे नगर के चौधरी जैन मंदिर से गढ़ाकोटा नगर के समस्त जैन धर्मावलम्बी ने अपने दुकान व व्यापार को बंद रखकर और समाज के बच्चे,महिलाएँ और बड़े बुजुर्ग,युवा सहित समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज ने नगर में मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।इस अवसर सभी लोग हाथ मे काली पट्टी बांधकर चल रहे थे।नगर के प्रमुख मार्गों से होते तहसील परिसर में पहुँचकर तहसीलदार कुलदीप पाराशर को देश के राष्ट्रपति के नाम केंद्र सरकार,झारखंड सरकार,एवं राज्यपाल के नाम अलग अलग ज्ञापन दिये गए।ज्ञापन देने वालों में सकल दिगम्बर जैन समाज गढ़ाकोटा ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर आदेश बापिस लेने की मांग की है।ज्ञापन पत्र देने के बाद विरोध रैली दमोह फटका से होते हुए,रुई बाजार से मुखर्जी चौक,बजाजी मैदान,होते हुए बड़ा जैन मंदिर में समापन किया गया।विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में नगर के समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज के बन्धु बाँधवर, महिला मंडल,जैन मित्र युवा मिलन,और छोटे बच्चे सभी शामिल हुए।


By - sagartvnews
15-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.