न सड़क न पानी न ही बिजली ऐसे ही ज़िंदगी जीने मजबूर हैं लोग || SAGAR TV NEWS ||

 

 

आपको एमपी के एक ऐसे गाँव के हाल ए बयां बताते हैं। की सुनकर और देखकर आपको हैरानी जरूर होगी। यहां न तो सड़क है न बिजली है और न ही पानी। ऐसा अभी नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। हम बात कर रहे हैं। बालाघाट जिले के परसवाड़ा तहसील क्षेत्र की जहां के कुछ गाँवों में यही हाल है। दिए के सहारे रात बीतती है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। की लोग कैसे रहते होंगे। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ। वनांचल गांव सिलगी से लगे हुए बर्राटोला की तस्वीरें हैं। जहां पर बसने वाले 7 परिवारों के तकरीबन 35 सदस्य आज भी बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। बर्राटोला में रहने वाले सीताराम परते का कहना है। की इस स्थान पर लगभग 20 सालों से वह निवास कर रहे हैं। कई दफा विद्युत विभाग को बिजली कनेक्शन करने के लिए उनके द्वारा आवेदन निवेदन भी किया गया। लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है। कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की। फिर भी कोई कार्यवायी नहीं हुई।


By - Pankaj Daharwal (Balaghat,MP)
09-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.