सागर-गरीब,विधवाओं असहाय व्यक्तियों को सब्जी चश्मे दवाइयां बांटी

सागर-गरीब,विधवाओं असहाय व्यक्तियों को सब्जी चश्मे दवाइयां बांटी

सागर-संस्था ने गरीबों जरूरतमंदों को बांटी सब्जी चश्मे-दवाइयां

सागर जिले के राहतगढ़ में टेकरी मोहल्ला में संचालित शेयर एंड केयर सेंटर के माध्यम से गरीब, विधवाओं असहाय व्यक्तियों को सब्जी चश्मे दवाइयां वितरित की गयी। सेंटर सोसायटी के प्रमुख सोहेल सर के मुताबिक वो लोग रात में नगर में घरों में जाते हैं। और उनके हालात देखते हैं की क्या इस परिवार में कमी है। उस हिसाब से उनकी हम लोग मदद करते हैं। नगर में करीब 150 परिवार ऐसे मिले जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। उनके लिए डोनर्स के सहयोग से सब्जी वितरित की गई, दवाई दी गई। वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए आंख से कम दिखाई देता है। उनके लिए नंबर के चश्मे दिये गए हैं। वहीं सेंटर की संचालिका नरगिस ने बताया कि महीने में दो बार सब्जी दी जाती है। जिसमें आलु प्याज गोभी भटा टमाटर समेत अन्य सब्जियां हैं जो करीब 15 दिन तक चलती हैं। इस दौरान रक्षा पिंकी अतीक महक के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।--------


By - sagar tv newsDharmendra Singh Rajput Sagar TV News from Rahatgarh.
06-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.