आज होगा ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन, मुख्यमंत्री जुड़ेंगे वर्चुअल सिंधिया और नरेंद्र सिंह संभालेंगे कार्यक्रम की बागडोर

Stvn State Desk ग्वालियर - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ होगा। मेले का उदघाटन समारोह शनिवार शाम 6.30 बजे मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच में आयोजित होगा। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले के उदघाटन कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब लंबे समय बाद यह दोनों केन्द्रीय मंत्री बिना सीएम के किसी कार्यक्रम में एक मंच साझा करेंगे।
बता दे की ग्वालियर व्यापार मेला अनौपचारिक रूप से शुरू हो चुका है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शनिवार शाम को होने जा रही है। मेला का उद्घाटन समारोह 5 जनवरी को होना था। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम भी जारी हो चुका था, लेकिन बाद में इस पर राजनीति हुई और शुभारंभ कार्यक्रम की डेट आगे बढ़ा दी गई। अब शनिवार (7 जनवरी) को ग्वालियर की शान व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेला को शुभारंभ समरोह में सूक्ष्म, लद्यु व मध्यम उद्यम एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी मेले के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।


By - sagartvnews
07-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.