कमलनाथ ने BJP पर कसे ताने, बोले मोदी और शिवराज जिस कॉलेज गए उसे कांग्रेस ने बनाया

Stvn Politics Desk भोपाल- मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस गांवों में अपने संगठन को मजबूत कर रही है। भोपाल के रविंद्र भवन में सोमवार को कांग्रेस ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कहा- आप बड़ी कठिन परिस्थितियों में चुनाव जीते हैं। आपके ऊपर पुलिस, पैसा, प्रशासन का दबाव था। BJP के पास इनके अलावा कोई उपाय नहीं है।
कमलनाथ ने कहा - यह ध्यान रहे कि 7- 8 महीने बाद BJP के पास कुछ नहीं बचेगा। 7-8 महीनों में आपको भी आक्रमक होना पड़ेगा। आप भी सरकारी अधिकरियों, कर्मचारियों से कहना कि हम भी हिसाब लेंगे, हमारी भी चक्की चलेगी और बहुत बारीक पीसेगी। राजीव गांधी ने पंचायती राज के अधिकार दिए। दिग्विजय सिंह की सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिए। आप लोगों को यह याद रखना है कि आपको जिनके वोट नहीं मिले, उनसे भी मिलिए, उन्हें बीजेपी की तरफ मत धकेलिए। एक वक्त था, जब बीजेपी के पास बूथ का कार्यकर्ता नहीं था। मैं 40-42 साल से चुनाव लड़ता आ रहा हूं। आप सबको समेटिए, साथ लेकर चलिए। जिन 60-70 प्रतिशत लोगों के वोट आपको नहीं मिल पाए, उन्हें अपने साथ जोड़िए। सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया भाषण दे रहे थे। उनके बाद कमलनाथ का भाषण होना था। भूरिया के लंबे भाषण को देख उनके पास पर्ची भेजी गई। इससे वह नाराज हो गए। और बोले की पर्ची आ गई है। किसी को पर्ची नहीं भेजी, मुझे भेज दी। ऐसे हालात हैं, तो क्या करू बोलना ही बंद कर दू। आम गरीबों की बात को हमको पहुंचाना तो पड़ेगा। मंच संचालक से भूरिया ने कहा कि पर्ची मत भेजा करो। बहुत सारी बातें कहनी थीं, लेकिन अब मुझे नहीं कहना।


By - sagartvnews
10-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.