सागर-लाखा बंजारा झील में दिखने लगा एलीवेटेड कॉरिडोर का भव्य आकार || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर की लाखा बंजारा झील में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का भव्य आकार दिखने लगा है। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वपूर्ण परियोजना चकराघाट से दीनदयाल चौराहा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का कमा जरी है। कुल 1.264 किलोमीटर लम्बे और दोनों ओर 1.2 मीटर पाथ-वे समेत 14 मीटर चौड़े बनाए जा रहे इस एलीवेटेड कॉरिडोर के पाइल और पिलर निर्माण का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। अब इन पिलरों पर गर्डर लांच और डेक स्लैब डालकर एलीवेटेड कॉरिडोर की सड़क निर्माण का काम जारी है। दीनदयाल चौराहे की ओर से एलीवेटेड कॉरिडोर के लांच किए जा चुके गर्डरों पर डेक स्लैब डालकर ऊपरी सतह का निर्माण कार्य 395 मीटर तक पूरा हो चुका है।
कॉरिडोर की मजबूती का विशेष ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है। कई जगहों पर 5 मीटर से 27 मीटर गहराई तक पाइल बोर किए गए। जिनमें मानक अनुसार लोहा, सीमेंट, गिट्टी, रेत और अन्य निर्माण सामग्री का प्रयोग कर कुल 348 पाइल बनाये। 6-8 पाइलों पर सीसी पाइल कैप तैयार कर कुल 46 पीयर(पिलर) तैयार किए गए हैं। 46 पीयर में से 43 पर पेडस्ट्रल समेत पीयर कैप तैयार किए जा चुके हैं। इसके ऊपर गर्डर रखकर डेक स्लैब डालने का काम किया जा रहा है।
वहीं निर्माण के कई स्तरों पर परीक्षण किए गए हैं।
14 मीटर कुल चौड़ाई के इस एलीवेटेड कॉरिडोर के दोनों किनारों पर 1100 एमएम ऊचाई के आरसीसी क्रेस बैरियर तैयार किए जायेंगे। कॉरिडोर में पैदल यात्रियों को सुरक्षित आने-जाने दोनों तरफ 1.2 मीटर के पाथ-वे का निर्माण होगा। 3.75 - 3.75 मीटर चौड़ाई की दो लेन सड़क कैरिज-वे निर्माण से वाहन से आवागमन कर सकेंगे। दोनों ओर पोल पर स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी।
एलिवेटेड कॉरिडोर का काम होते ही झील से मुरम निकाल कर एप्रोच रोड को हटाया जाएगा। जिसके बाद झील के पूरी तरह भरे होने पर भी आसानी से नाव और डोंगए आसानी से निकल सकेंगे। इसके बनने से शहर का यातायात सुगम होगा।


By - Sagar tv news
18-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.