अपने भाई के वायरल वीडियो पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान ? || SAGAR TV NEWS ||

 

बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ हुई एफआइआर के बाद उनका ताजा बयान सामने आया है, धीरेंद्र शास्त्री ने साफ कहा कि हर बात को हमसे नहीं जोड़ा जाए, जो करेगा वो भरेगा, ये कानून का काम है, उनका कहना है कि हम अनवरत हनुमानजी की भक्ति में लगे हुए हैं।
जारी किये गए वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा अभी अभी सोशल मीडिया के माध्यम से शालिगराम जी का एक विषय हमारे संज्ञान में आया है, देखों हम गलत के साथ नहीं है, कानून का इस पक्ष का गहराई से पारदर्शिता के साथ जांच करें, हम कतई गलत के साथ नहीं है और हर विषय को हमारे साथ नहीं जोड़ा जाए, हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवतर लगे हुए हैं, इसलिए हर विषय को हमसे नहीं जोड़ा जाए, जो करेगा जो भरेगा, हम सत्य के साथ हैं। बता दे कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम उर्फ सौरभ गर्ग पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। शालिगराम पर 11 फरवरी को छतरपुर के गढ़ा गांव में दलित परिवार की लडक़ी की शादी में पिस्टल निकालकर परिवार वालों को धमकाने औरमारपीट करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। बमीठा पुलिस के मुताबिक़ शालिगराम ने कल्लू अहिरवार की बेटी की शादी में रंगबाजी दिखाई थी।


By - SAGAR TV NEWS
22-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.