पत्नी के प्रेमी का पति ने किया मर्डर फिर पलंग पेटी में डालकर जलाया

पत्नी के प्रेमी की पति ने की हत्या पलंग पेटी में डालकर जलाया

पत्नी के प्रेमी का पति ने किया मर्डर फिर पलंग पेटी में डालकर जलाया

मध्यप्रदेश के बैतूल पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है जहा पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते आरोपी पति ने ही पड़ोसी युवक का पहले मर्डर किया और फिर उसी के घर में रखी पलंग पेटी में उसे डालकर आग के हवाले कर दिया था जिसकी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई थी, और आखिरकार अब आरोपी पुलिस गिरफ्तार में हे
मामला मुलताई थाना क्षेत्र के हिवरखेड़ गांव का है। बता दे कि जब 20 फरवरी को एक घर से धुंआ निकल रहा था तब घर के बाजू में ही रहने वाले पड़ोसी बबलू वागद्रे ने घर के मालिक रमेश गायकवाड को सूचना दी थी, कि उनके घर से धुआं निकल रहा है। रमेश ने जब घर पहुंच कर देखा तो अंदर लकड़ी जल रही थी। उस पर पानी डालकर आग बुझाई इसके बाद देखा तो पलंग पेटी के अंदर जली हुई डेड बाडी दिख रही थी। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा डेड बाडी पूरी तरह जल गई थी जहा हड्डियों के अलावा टूटा हुआ ताबीज और एक रिंग भी बस साबित थी जिससे डेड ब्यक्ति की शिनाख्त हुई थी की वह रमेश गायकवाड़ का बेटा बलराम गायकवाड़ है जो घर में अकेला रहता था। पुलिस ने हड्डियां पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि पहले उसका मर्डर किया गया और उसके बाद उसकी डेड बाडी को जला दिया गया। बताया जाता है कि जब पुलिस ने घटनास्थल से लिए गए फिंगरप्रिंट से संदेही पड़ोसी बबलू वागद्रे के फिंगरप्रिंट का मिलान किया गया तो फिंगरप्रिंट मिल गए। जिसके बाद आरोपी बबलू से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसने बताया कि बलराम 4 महीने से उसके बाजू वाले घर में अकेला रहता था। इस दौरान उसकी पत्नी से बात करता था और उसके साथ भी देखा था। इसको लेकर 19 फरवरी की रात बबलू बलराम के घर के पीछे वाले दरवाजे से अंदर गया और लोहे की रॉड से बलराम के सिर पर मारा जिसके कारण उसकी जान चली गई और फिर उसे लोहे की पलंग पेटी के अंदर डालकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

 

 


By - sagar tv news
04-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.