सागर-गोंड महासभा ने की महु घटना में न्यायिक जांच और दोषियों को सजा की मांग

 

सागर जिले के देवरी के गोंड महासभा के तत्वाधान में महू में हुए आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप और मर्डर के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें इस मामले की न्यायिक जांच करवाने और फास्टट्रैक कोर्ट द्वारा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई बडी संख्या में लोग एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे गोंड महासभा के सदस्यों ने बताया कि यह घटना मध्यप्रदेश के लिए बड़ा कलंक हैं और प्रदेश की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिस पर एनसीआरबी की हालिया रिपोर्ट मुहर लगाती हैं। जो प्रदेश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शर्मनाक हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि पीडित परिवारों को एक-एक करोड़ रूपये का मुआवजा और परिवार के एक-एक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महू के गवली पलासिया में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर का मामला सामने में आया था। साथ ही इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक आदिवासी युवक की जान चली गई थी और एक की गंभीर रूप से घायल हो गया था। ज्ञापन देने वालों में प्रहलाद उईके, मोती गौंड़, भूपेंद्र उईके, रजत दीवान, राजकुमार दीवान, अर्चना मरावी सहित सदस्य मौजूद थे।

 


By - sagar tv news
22-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.