सागर/सुरखी टूर्नामेंट में फिर रचा गया इतिहास, सिंधिया पुत्र महाआर्यमान हुए शामिल

 

सुरखी टूर्नामेंट ने रचा इतिहास
फाइनल मुकाबले में हजारों दर्शक


सागर/सुरखी टूर्नामेंट में फिर रचा गया इतिहास, सिंधिया पुत्र महाआर्यमान हुए शामिल


सागर जिले की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में 7 रन से जीत दर्ज राहतगढ़ फ्रेंड क्लब विजेता बन गई है, इस महामुकाबले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य महाआर्यमन सिंधिया शामिल हुए, जिन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि क्रिकेट सिर्फ शहरों के लिए नहीं बल्कि गांव के लिए भी है जहां से एक से एक होनहार खिलाड़ी आ रहे हैं, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा इन खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे, मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम ने महामुकाबले में शामिल होकर आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का विश्व रिकार्ड का खिताब दिया। इस टूर्नामेंट में 609 टीमें, 10 हजार से अधिक खिलाड़ी और समिति के सदस्य रहे, जिसका विश्व रिकार्ड सुरखी वासियों के नाम रहा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में यह विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट के नाम से दर्ज हो चुका है,
फाईनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने की जिसने 94 रन का लक्ष्य रखा लेकिन मित्रता क्लब सुरखी 87 रन ही बनाकर ऑल आऊट हो गई, जिसके बाद क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जागृत रहे। मंच पर महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भाजपा वरिष्ट नेताओं की मौजूदगी में विजेता टीम रही फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ को 1 लाख 51 हजार की राशि से पुरूस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को शील्ड तथा 75 हजार रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया गया। बेस्ट बॉलर अवघेश को 11 हजार, बेस्ट बेट्स मेन नितिन महाराज को 11 हजार तथा मैन ऑफ द सीरेज शिवकांत गर्ग को 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया गया। आकाश सिंह राजपूत ने महाकुंभ में शामिल सभी समिति के सदस्यों का क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी की मेहनत और आर्शीवाद से यह महाकुंभ सम्पन्न हो पाया है


By - sagar tv news
26-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.