14 सेकंड में बांधा साफा,गिनीज बुक में दर्ज होगा युवक का नाम || SAGAR TV NEWS ||

 

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने कुछ ही सेकेंड में फटाफट साफा बांध कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अटेंप्ट किया है। इस युवक ने महज 14 सेकंड 41 माइक्रो सेकंड में साफा बांधा है, जबकि गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की गाइडलाइन के अनुसार 20 सेकंड के अंदर साफा बांधना था। इस युवक का कमाल देखकर लोग हैरत में पड गए।
बैतूल में 15 साल से साफा बंधने का काम कर रहे वकील आदित्य पचौली ने सबसे तेज साफा बांधने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में पिछले साल एप्लाई किया था। जिसके चलते बैतूल के क्षत्रपति शिवाजी आडिटोरियम में उन्होंने यह अटेम्पट किया। इस दौरान सबसे पहले मेजरमेंट सर्वेयर इंजीनियर प्रखर पगारिया ने साफा बांधने वाले कपड़े का मेजरमेंट किया। जिसकी लंबाई 4.25 मीटर और चौड़ाई 1 मीटर थी। इसके बाद टाईम कीपर बलदेव अरोरा और डॉ. अभिनीत सरसोदे की मौजूदगी में टाईमर के अनुसार एक व्यक्ति के सिर पर मात्र 14 सेकंड 41 माईक्रो सेंकंड में साफा बांध दिया। इतने तेज बांधे गए साफा को देखकर लोग हैरत में पड गए और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। आदित्य ने इसके पहले भी एक रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया था। उन्होंने 750 लीटर पानी की टंकी पर 132.28 मीटर लंबाई और 261 मीटर चौड़ाई के कपड़े का उपयोग कर साफा बांधा था। यह साफा 39 मिनट 4 सेकंड में बांधा गया था। इस रिकार्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराया गया है।


By - SAGAR TV NEWS
27-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.