मालगाड़ी से मालगाड़ी टकराई लोको पायलट की मौत पांच घायल

मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा मालगाड़ी की टक्कर में पायलट की मौत

मालगाड़ी से मालगाड़ी टकराई लोको पायलट की मौत पांच घायल

एमपी के शहडोल जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है, यहां खड़ी एक मालगाड़ी से बिलासपुर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। इस दौरान एक अन्य मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसे वाली दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही जान चली गई। वहीं घायल 5 अन्य लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जीएम आलोक कुमार और डीआरएम प्रवीण पाण्डेय के साथ बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों का दल मौके पर हैं। हालांकि हादसे के बाद 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया है। संपर्क क्रांति और नर्मदा एक्सप्रेस में फंसे पैसेंजर को बस से अनूपपुर जंक्शन भेजा जा रहा है।

 


By - sagar tv news
19-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.