Seerat Naaz ने PM Modi को कहा Thank You,बदलने लगी स्कूल की तस्वीर,बुनियादी सुविधाएं नहीं होने पर हुआ था Video

बदलने लगी स्कूल की तस्वीर
सीरत नाज मोदी को कहा थैंक यू

Seerat Naaz ने PM Modi को कहा Thank You,बदलने लगी स्कूल की तस्वीर,बुनियादी सुविधाएं नहीं होने पर हुआ था Video


कठुआ जिले में तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने अपनी सरकारी स्कूल में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होते ही जम्मू और कश्मीर प्रशासन हरकत में आ गया और स्कूल को नया रूप देने के लिए प्रशासन जुट गया है। काम सुरू होते की छात्रा खुष है और उसने पीएम से कहा कि आपकी वजह से मेरे स्कूल का काम शुरू हो गया है। आप हमारा स्कूल भी नया बनवा रहे हो और मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं। अब स्कूल में डेस्क और बेंच भी आ जाएंगे। मुझे टाट पटटी पर नहीं बैठना पड़ेगा और हमारी बिल्डिंग भी कंपलीट हो जाएगी, फिर मैं आपको बड़ा थैंक्यू बोलूंगी’। वही इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक रविशंकर शर्मा ने बताया कि स्कूल को आधुनिक तर्ज पर अपग्रेड करने के लिए 91 लाख रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी गई थी, लेकिन कुछ कारण काम रुका हुआ था। अब इसे सुलझा लिया गया है और काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग यूटी कैप्सूल और डिस्ट्रिक्ट कैप्सूल का भी उपयोग कर रहा है।

 


By - sagar tv news
22-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.