मेहमान खाना खा रहे थे,देखते देखते हवा में कागज की तरह उड़ गया शादी का टेंट वीडियो वायरल SAGAR TV NEWS

 

खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के ग्राम कुसुंबिया में गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे आए बवंडर में 45 बाय 45 का टेंट सिलिंग पाइप के साथ पतंग की तरह उड़ गया। करीब 200 फीट ऊंचाई तक जाने के बाद यह नीचे आया और 11 केव्ही लाइन में अटक गया।घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई। गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

 

 

इस घटना के दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गई। हवा और धूल के बवंडर को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे
मेहमान खाना खा रहे थे तभी टेंट उड़ गयाजानकारी के अनुसार गांव के तेरसिंह सुमाल की बेटी ज्योति के विवाह के लिए खेत में टेंट लगाया गया था। पिछोड़िया गाव से राकेश की बारात पहुंची थी। खेत में ही लगे एक अन्य शामियाने में विवाह की रस्में अदा की गई। मेहमानों का भोज शुरू हो गया था। मेहमान खाना खा रहे थे इसी दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक तेज हवा चलने लगी।

 

 

बवंडर उठा और टेंट को उसमें लगी लोहे की सिलिंग के साथ उड़ा ले गया।
लोहे के पाइप बिजली के तारों से टकराने से तेज आवाज के साथ पूरे क्षेत्र की बिजली बंद हो गई। विभाग कर्मचारी चंचलेश दारोगकर व संजू ने ग्रिड से सप्लाई बंद किया। सहायक यंत्री एनके मोरे ने बताया कोई जनहानि नहीं हुई। लाइन को दुरुस्त किया गया है।


By - SAGAR TV NEWS
12-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.