10 राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा || SAGAR TV NEWS ||

 

देश के करीब 10 राज्यो से 6 करोड की ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 आरोपियों को नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके पास से कार, एटीएम, पासबुक, चेक बुक, 6 मोबाइल, 35 बैंक खाते जब्त किए है। साथ ही 5 करोड़ 81 लाख का लेनदेन पाया गया है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि नरसिंहपुर जिले में यह आरोपी गरीबों का बैंक में खाता खुलवाते थे और एटीएम अपने पास रख लेते थे, देश के करीब 10 राज्यों में बैंक ऑनलाइन ठगी की जाती थी, उसका पैसा इन अकाउंट में आता था और खाता धारियों को इसकी भनक भी नहीं लग पाती थी। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करीब 8000 व्यक्तियों के नेटवर्क की जानकारी पुलिस को लगी थी, जिस पर काम किया जा रहा था।

 

 

 

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गोटेगांव के शिवम कहार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि कमलेश पटेल लोन दिलाने और सिविल स्कोर अच्छा करने का लालच देकर बैंक में उसका खाता खुलवा दिया और एटीएम कार्ड, पासवर्ड लेकर उसके खाते से करीब 8-9 लाख का ट्रांजैक्शन कमलेश पटेल और इसके साथियों ने कर लिया। इस षिकायत पर जब पुलिस ने जांच षुरू की तो पुलिस को ऑनलाइन ठगी के चौकाने वाले परिणाम मिले। टीम गठित करके अलग-अलग इलाकों से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 35 बैंक खातों का अभी पता लगा है जिसमें करीब 6 करोड़ का अनाधिकृत लेनदेन किया गया है।

 

 

 

पकडे गए इन 6 आरोपियों में जबलपुर जिले के आकाश राजपूत, गोटेगांव के शिवम उर्फ बृजेश राजपूत, ग्राम कुम्हदास के अश्विनी पटेल, गोटेगांव के अनिल उर्फ छोटू पटेल, अमन नोरिया और अवधेश राणा है।


By - SAGAR TV NEWS
20-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.