कड़ी धुप में खेतों में भालू बनकर घूम रहा आदमी...कारण सुनकर दुःखी हो जाएंगे ! || STVN INDIA ||

 

ये क्या, जंगल में रहने वाला भालू खेतों में घूम रहा है. यह तस्वीरें देखकर आप भी कन्फ्यूज़ हो गए होंगे. लेकिन अब यह सवाल उठ रहा है कि ये भालू जैसा लग क्यों नहीं रहा? जवाब ये कि ये भालू नहीं बल्कि एक किसान है. जो अपनी फसल को बंदरों से बचाने के लिए भालू का रूप धरे है।,

 

 

 

 

 

 

यह रोचक वीडियो लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढखौरा गांव से सामने आया है, दरअसल, यहां बंदरों का खासा आतंक है और बंदर फसलों को बर्बाद कर देते हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस वजह से किसान नीरज ने यह आईडिया निकाला और उसने भालू का रूप धारण किया ताकि बंदर उसकी फसल को नुकसान नहीं पहुंचाए, बंदर भी यह समझते है कि यह भालू है और इससे दूर रहना की अच्छा है, यदि खेत में गए तो यह भालू उन पर हमला कर देगा,


By - SAGAR TV NEWS
05-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.