MP में अगले 24 घंटे में इन जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी जानिए कहा_superfast_05_06_2023

 

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, भोपाल-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में मौसम बदला रहेगा। यहां बूंदाबांदी हो सकती है।

खुरई के शासकीय ललिता शास्त्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयुष मेला हुआ आयोजित, 514 मरीजों ने स्वस्थ लाभ

खुरई सिविल अस्पताल में 5 जून सोमवार को मोतियाबिंद के मरीजों के लिए विशाल निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाएगा।

संत कबीरदास जी की जयंती पर खुरई में समाज के लोगों ने निकाली भव्य शोभायात्रा। जगह-जगह शोभायात्रा का हुआ स्वागत।

झील की सुंदरता में चार चाँद लगाने वाले और पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केन्‍द्र माने जाने वाले कमल के फूल सागर में वर्षों बाद लाखा बंजारा झील में फिर खिल उठे गर स्मार्ट सिटी द्वारा झील पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य से बेहतर हुआ झील का जलीय परिस्थितिकी तंत्र

तीन दिवसीय दौरे पर सागर आए अरूण यादव का रहली जाते बक्त ग्राम बरोदा में अजितेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा किया गया भव्य स्वागत

खुरई के बनहट गांव के पास प्रशासन द्वारा जब्त किए गए 1 पोकलेन एवं 6 डंपर जब्त कर अवैध उत्खनन के मामले में कलेक्टर ने 52 लाख 51 हजार रूपए का लगाया जुर्माना।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के अनर्गल बयानों को लेकर खुरई के तहसील परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ का जलाया पुतला।

खुरई में जिला बनाओ समिति ने निजी होटल में बैठक का आयोजन कर खुरई को जिला बनाने को लेकर निकाला जुलूस और नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

मुंबई से आए फिल्म कलाकार व रंगमंच कर्मी विनोद जयवंत के निर्देशन में खुरई में चल रहे समर कैंप का हुआ समापन । समापन के बाद विनोद जयवंत के निर्देशन में अंधेर नगरी चैपट राजा नामक नाटक का मंचन किया गया। साथ ही समर कैंप के दौरान बच्चों व प्राचार्य को लेकर बनाई गई शार्ट फिल्म भी दिखाई गई।

खुरई की पुरानी कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए बनाए गए विश्रामगृह में दो सालों से मंडी निरीक्षक किए हुए हैं कब्जा, किसान हो रहे परेशान।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेता नीरज मुखार् या का पुष्प माला से सम्मान किया इस दौरान आनंद अहिरवार जगदीश यादव अशोक श्रीवास्तव चक्रेश सुरेंद्र चौधरी मोनी केसरवानी देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा छुट्टी खत्म करने का आदेश जारी किया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समवयको को आदेश किया जारी

सागर में कटरबाज बेखौफ कानून व्यवस्था को खुली चुनौती पुलिस व्यवस्था सवालों के घेरे में आरोपी हनी ठाकुर,बिट्टू तोमर जिन्होंने बीते दिनों गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शनिचरी क्षेत्र में कटर बाजी की घटना को अंजाम दिया था, बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की

केन्द्रीय विद्यालय क्र 1सागर मै 3 जून2023 को वर्ल्ड साईकिल दिवस का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओ के साथ साथ प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता जी उप प्राचार्य श्री दीपक साहू जी, सहित अविभावक व स्टाफ शामिल हुआ रैली का समापन मिष्ठान वितरण के उपरांत हुआ

तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश, सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले ऐसे ही ग्राम मेंड़ में हुई ओलो के साथ जमकर बारिश

सागर जिले के गढ़ाकोटा में लालपुरा स्थित फॉस्टर पब्लिक स्कूल के समर कैंप का समापन समारोह पूर्वक किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया,अतिथि बद्री सोनी, के साथ पार्षद संजय खटीक,इंद्रजीत चौहान सहित नगर के गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे। 1 महीने से संस्था के द्वारा फॉस्टर म्यूजिक क्लास का संचालन किया जा रहा था जिसमे सागर आये म्यूजिक टीचर्स के द्वारा बच्चों को म्यूजिक सिखाया जा रहा था

सागर की लाखा बंजारा झील के प्रगतिकार्यों का कलेक्टर ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक के साथ किया निरीक्षण सुंदर पैटर्न पर फ्लेग स्टोन लगाकर झील के पाथ-वे को व्यवस्थित व आकर्षक बनाएं, कारीडोर के नीचे की मिट्टी तत्काल हटाएं : कलेक्टर दीपक आर्य ने दिए निर्देश

 


By - SAGAR TV NEWS
05-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.