2023 विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी चुनाव मैदान में

 

बुरहानपुर जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में हैदराबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने चुनाव मैदान में अपना उम्मीदवार खडा करने का ऐलान कर दिया है। जहां कांग्रेस, एमआईएम को बीजेपी की बी टीम होने का आरोप दोहरा रही है, वही बीजेपी इससे साफ इंकार कर रही है।

 

सियासी जानकारों के अनुसार एमआईएम के चुनाव मैदान में उतरने से सीधे कांग्रेस को ही नुकसान होगा। गौरतलब है कि बुरहानपुर नगर निगम चुनाव में एमआईएम के महापौर प्रत्याशी को 10 हजार से अधिक वोट मिली थी, जिससे पार्टी काफी खुष है और पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीद उतारने का ऐलान कर दिया है।

 

पार्टी के जिला सचिव इमरान हुसैन ने बताया बेरोजगार, विकास जैसे मुद्दो को लेकर पार्टी मतदाताओं के बीच जाएगी। वही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टांक ने आरोप लगाया कि एमआईएम पार्टी बीजेपी की बी टीम है।

 

लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अल्पसंख्यक मतदाता बहकने वाला नहीं है। चुनाव में हमारा वोट एमआईएम में शिफ्ट नहीं हो इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई है।

 

वही,बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का कहना है एमआईएम एक राजनैतिक दल है उसका अपना चुनाव लडने का तरीका है। उन्होने कांग्रेस के आरोपो को नकारते हुए कहा राजनीति में कोई किसी की बी या सी टीम नहीं होती।

 

उन्होने कहा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो को भी मिल रहा है इन योजनाओं के चलते अल्पसंख्यकों का बीजेपी में विश्वास बढ रहा है


By - sagar tv news
07-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.