बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई बस

 

बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई बस

सूचना पाकर क्षिप्रा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। बताया गया कि हादसे के वक्त बस में 10 यात्री सवार थे। जो कि सुरक्षित है। हालांकि बस में आग किस कारण से बस में लगी उसका पता नहीं चल पाया है।

इंदौर जिले में चलती बस में भीषण आग लग गई। धुआं देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। आनन-फानन में यात्री बस से नीचे उतरे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई।

क्षिप्रा थाना के अर्जुन बड़ौद गांव की है। दरअसल शिव शक्ति ट्रेवल्स की बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। इसी दौरान अर्जुन बड़ौद गांव में अचानक बस से धुंआ निकलने लगा। जिसे देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी यात्री, बस स्टाफ समय रहते ही नीचे उतर गए। कुछ देर बाद बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि बदलों में काले धुएं के गुब्बारे छा गए।


By - sagar tv news
09-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.