4 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, चिल्लाने पर दबा दिया गला, हत्या कर बोरे में फेंका शव

 

4 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, चिल्लाने पर दबा दिया गला, हत्या कर बोरे में फेंका शव

बुधवार सुबह तक दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए. इनमें एक कैमरे में आरोपी विक्की स्कूटी पर बोरा ले जाते दिखा. इस दौरान पुलिस को पता चल चुका था कि घटना वाले दिन अजय के घर पर विक्की आया था. दोनों आपस में दोस्त हैं. अजय बच्ची के सामने वाले मकान में रहता है. इसके बाद पुलिस ने पहले विक्की और उसके साथी अजय से पूछताछ की. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय और शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले विक्की, अजय की बहन रानू और मां मिलन बाई को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.

थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सचिन शर्मा बच्ची के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार वालों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. बुधवार वाल्मीकि चौराहे पर डायल 100 के जवानों को बच्ची का बोरे में शव मिला. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

 

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में 4 साल की बच्ची की लाश मिलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पड़ोसी युवक ने बुरी नियत से बच्ची को अपने पास बुलाया और घिनौनी करतूत करने की कोशिश की थी. जब वह शोर मचाने लगी, तब मुंह दबाकर मार डाला. बच्ची का मुंह दबाने के बाद दो बार होद में भी डुबाया, फिर बच्चे के शव को बोरे में भरकर नाले के पास फेंक दिया. बच्ची की हत्या में आरोपी की मां, बहन और उसका प्रेमी भी शामिल है. आरोपी की मां के सामने यह सब वारदात हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत मुंह दबाने से हुई है. डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पास्को एक्ट की धारा भी पुलिस बढ़ा सकती है.

कमल काॅलोनी निवासी केटरिंग का काम करने वाले राम सिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नंनू 6 जून मंगलवार को घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी. बच्ची की मां घर में काम कर रही थी. करीब तीन बजे तक बच्ची को देखा गया उसके बाद से वो गायब हो गई. करीब एक घंटे तक खोजने के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. शहर के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए. लेकिन मासूम बच्ची का पता नहीं चला.


By - sagar tv news
10-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.