सागर जिले से डयूटी करने पहुंची दो महिला पुलिस आरक्षकों से छेड़छाड़ और मारपीट

 

 

सागर जिले से जबलपुर डयूटी करने पहुंची दो महिला आरक्षकों के साथ एक पुलिस आरक्षक और उसके साथी ने जूतों से जमकर पिटाई कर दी, आसपास के लोगों ने इन महिला आरक्षक को उनके हाथों बचाया, बताया जा रहा है, कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित होना है,

 

जिसमें प्रदेश के कई जिलों से ड्यूटी करने के लिए पुलिस कर्मचारी आए हैं।, इसी कार्यक्रम में सागर से दो महिला आरक्षकों को भी ड्यूटी सौंपी गई है, जब वे वहां पहुंची तो एक पुरुष आरक्षक और उसके साथी ने ना सिर्फ उनके साथ अभद्रता की बल्कि सरेराह उनके साथ जमकर मारपीट की।,

 

लोगों ने महिला पुलिस आरक्षक को बचाया और फिर कैंट थाने लेकर पहुंचे।, कैंट थाने पहुंची महिला पुलिस आरक्षक ने और आरक्षक मोहन और उसके साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।, उसने पुलिस को बताया कि आरक्षक अश्लील इशारे कर रहा था, जब विरोध किया तो उसने पिटाई की. उसने बताया कि वह सागर में पोस्टेड है

 

और उसकी ड्यूटी उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में लगाई गई है।. पुलिस ने आरक्षक मोहन और उसके साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।, वही, इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल का कहना है कि महिला पुलिस आरक्षक की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है,

 

विवाद के बाद पुलिस आरक्षक मोहन और उसका साथी मुकेश गायब हो गए हैं, वही महिला पुलिस आरक्षक को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।, वही यह बात भी सामने आ रही है कि जब यह महिला पुलिसकर्मी कैंट थाने में एफआईआर के लिए पहुंची थी तब उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई थी. महिला ने पुलिस प्रषासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.


By - SAGAR TV NEWS
20-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.