प्यास बुझाने के लिए 2 किलोमीटर से पानी लाते है ग्रामीण

नदी में झीरा खोदकर
पानी लाते हैं ग्रामीण

प्यास बुझाने के लिए 2 किलोमीटर से पानी लाते है ग्रामीण

एमपी के एक गांव में पानी की इस कदर विकराल समस्या है कि लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए न केवल लंबा सफर करते है बल्कि नदी में झीरा खोदकर पानी भरते है, यह गांव है बुरहानपुर जिले के धूलकोट का बसाली. इस गांव के हालात ऐसे है कि लोग 2 किलोमीटर दूरी का सफर करके नदी पहुंचते है और झीरा खोदकर पानी भरते है इसके बाद यह लोग बैलगाड़ी और सिर पर बर्तन रख कर पानी अपने घर लाते है।, इसका एक वीडियो भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।, इसमें इस नजारे को साफ देखा जा सकता है. इस मामले में लोगों का कहना है कि गांव में ना तो हैडपंप है, ना ही कुआँ और ना ही बोरिंग, जिसके कारण उन्हें कई सालों से पानी की समस्या से जूझना पड रहा है. वही इस मामले में कलेक्टर भाव्या मित्तल ने बताया कि यह वह लोग हैं जो वन क्षेत्रों में निवास करते हैं और ये वन अधिकार पटटे की डिमांड भी कर रहे है लेकिन उनके दावे अभी तक स्वीकार नहीं हुए हैं और ऐसे में हम अतिक्रमण करने वालों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दे सकते, हालांकि, इनका हम निराकरण करेंगे, वे जिला पंचायत में वेरिफिकेशन कराने आए, उन्हें समझाइश दी जाएगी.


By - sagar tv news
23-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.