जिंदा बकरा धीरे-धीरे करके समा गया अजगर के पेट में

 

एमपी के सतना जिले के रामनगर क्षेत्र के ग्राम खारा में एक 20 फुट लंबा अजगर जिंदा बकरे को निगल गया, जिसे भी इस नजारे को देखा वह देखता रह गया, बताया जा रहा है कि शाम के वक्त यह अजगर खेतो के पास स्थित खेरदाई माता के चबूतरे से कुछ दूर डेरा डाले था।,

 

उसी समय चरवाहा राम लाल पाल अपनी बकरियां चराते हुए उधर पहुंचा। पहले तो उसका भी ध्यान अजगर की तरफ नहीं गया लेकिन जब उसके एक बकरे के चिल्लाने की सुनी और उसने पलट कर देखा तो उसके होश उड गए।,

 

एक बकरा अजगर के मुंह मे फंसा था और उसका शरीर धीरे धीरे अजगर के मुंह के अंदर समाता जा रहा था,। जब यह बात गांव में फैली तो कई ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। और सब देखते रह गए और कुछ देर बाद बकरा अजगर के पेट में समा गया।,

 

 

बकरे को निगलने के बाद अजगर ने वहीं डेरा डाल लिया और आराम फरमाने लगा।, इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन अमले को दी लेकिन घंटों बाद भी वन विभाग के जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली।,

 

ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से उसने बकरे को जिंदा निगला है उससे सभी भयभीत हैं। जिस जगह पर अजगर ने डेरा डाल रखा है वहां से कुछ ही दूर पर बस्ती भी है। बच्चों और मवेशियों को लेकर हर कोई फिक्रमंद है।


By - SAGAR TV NEWS
28-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.