इस युवक ने पैर से लिखी अपनी किस्मत, पटवारी बनने पर लोग कर रहे जज्बे को सलाम

इस युवक ने पैर से लिखी अपनी किस्मत, पटवारी बनने पर लोग कर रहे जज्बे को सलाम

इस युवक ने पैर से
लिखी अपनी किस्मत

 

कहते है अगर आगे बढ़ने की चाहत तो कोई भी चीज आड़े नहीं आती, चाहे वह दिब्यांगता ही क्यों न हो ? ऐसे ही एक दिव्यांग युवक ने अपने पैरों से लिखकर पटवारी की परीक्षा पास की है और अपने मुकाम का पा लिया। और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बना। यह है मध्यप्रदेश के देवास जिले के पीपलरावां नगर परिषद के रहने वाले दिव्यांग आमीन मंसूरी, जिनके जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं. लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनाया और पटवारी की परीक्षा उसने अपने पैरों से लिखकर पास की हैं. यहां तक कि जिले में फर्स्ट रैंक भी हासिल की है. उसकी इस सफलता के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बताया जा रहा है कि अमीन बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ अपने सारे काम जो हाथ से किए जाते है उसे पैरों से किये। यहां तक कि उसने लिखना, कम्प्यूटर चलाना और भी जरूरी काम पैरों से करते हुए इंदौर से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद पटवारी की तैयारी की और सफलता पा ली।

 


By - sagar tv news
03-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.